AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

25 नवंबर 2019

5:32:57 pm
989254

उत्तरी सीरिया पर तुर्क सैनिकों और घटक मिलिटेंट्स का बड़ा हमला, आम लोगों की संपत्ति को भारी नुक़सान

उत्तरी सीरिया के अहम क़स्बे पर तुर्क सेना और घटक मिलिटेंट्स ने बड़ा हमला किया।

सीरिया के उत्तरी प्रांत रक़्क़ा के ऐन ईसा क़स्बे पर तुर्क सैनिकों और घटक मिलिटेंट्स ने यह हमला किया। यह हमला एक महीना से ज़्यादा समय पहले कुर्द मिलिटेंट्स वाईपीजी से क्षेत्र को ख़ाली कराने के लिए शुरु हुए सीमापार हमले के बाद हुआ है।

न्यूज़ एजेंसी साना के मुताबिक़, तुर्क सैनिकों और उनके किराए के टट्टुओं ने ऐन ईसा के आवासीय इलाक़ों पर हमला किया। ऐन ईसा रक़्क़ा प्रांत के केन्द्र से लगभग 45 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। तुर्क सैनिकों और घटक मिलिटेंट्स ने तोपों, मॉर्टर गोलों और रॉकेट से इस क़स्बे पर बड़ा हमला किया जिससे आम लोगों की संपत्ति, सार्वजनिक सेवा केन्द्रों और शहरी मूल रचनाओं को भारी नुक़सान पहुंचा।

रिपोर्ट मिलने तक संभावित जानी नुक़सान का ब्योरा सामने नहीं आया था।