AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

25 नवंबर 2019

5:12:42 pm
989246

हिज़्बुल्लाह ने बताया लेबनान में सरकार के गठन में कौन है सबसे बड़ी रुकावट

लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन ने देश में सरकार बनने में हो रही देर के लिए अमरीका को ज़िम्मेदार बताया है।

हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि लेबनान में सरकार बनने में सबसे बड़ी रुकावट अमरीका है।

हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव शैख़ नईम क़ासिम ने शुक्रवार को न्यूज़ एजेंसी रोयटर्ज़ से इंटरव्यू में यह बात कही।

उन्होंने कहाः "सरकार बनने के रास्ते में पहली रुकावट अमरीका है, क्योंकि वह ऐसी सरकार चाहता है जो उसकी हां में हां मिलाए न ऐसी सरकार जो लेबनानी जनता का प्रतिनिधित्व करे।"

शैख़ नईम क़ासिम ने कहा कि अमरीका लेबनानी राजनेताओं से सीधे संपर्क में है। उन्होंने कहाः "हमें अकेला छोड़ दें ताकि हम आपस में सहमति तक पहुंच जाए। जितना वे (अमरीकी) हस्तक्षेप करेंगे उतना ही हल निकलने में देर होगी।"

शैख़ नईम क़ासिम ने कहा लेबनान उस समय तक आर्थिक और राजनैतिक मुश्किल से छुटकारा नहीं पा सकता जब तक इस देश में विदेशी तत्वों की खींचतान नहीं रुकती।

ग़ौरतलब है कि लेबनान में विभिन्न धर्मों व मतों के लोग आपस में मेल जोल से रहते है जो इस देश आंतरिक कलह को रोकने वाला सबसे प्रभावी माध्यम है।