AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

15 नवंबर 2019

6:04:57 pm
988201

सीरिया का बंटवारा कभी नहीं होने देंगेः असद

बश्शार असद का कहना है कि सरकार, सीरिया के बंटवारे को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने रश्या-24 टीवी चैनेल से बात करते हुए कहा कि अमरीका ने दाइश को जन्म दिया और उसी के समर्थन से इस आतंकी गुट ने अपनी गतिविधियां अंजाम दीं।  असद ने कहा कि सीरिया की सेना को लक्ष्य बनाने के लिए अमरीका ने दाइश को हथकण्डे के रूप में प्रयोग किया।  उन्होंने कहा कि बिन लादेन, अबूबक्र बग़दादी और वाइट हेल्मेट्स गुट के संस्थापक इसलिए मारे गए क्योंकि वे अमरीका के लिए अब उपयोगी नहीं रह गए थे।  उनके पास ऐसे महत्वपूर्ण रहस्य थे जिनका आम होना अमरीका के हित में नहीं था।

सीरिया के राष्ट्रपति ने इस देश के कुर्दों के बारे में कहा कि तुर्की की ओर से उत्तरी सीरिया में आरंभ किये गए सैन्य अभियान के बाद सीरिया सरकार तथा कुर्दों के बीच अच्छे होते संबन्धों के बाद अमरीका, दमिश्क़ और कुर्दों के बीच वार्ता में बाधा डालना चाहता है।  उन्होंने कहा कि अमरीका, कुर्दों को दूसरे गुटों से लड़वाना चाहता है।

बश्शार असद ने तुर्की और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच हुए सूचि समझौते की ओर संकेत करते हुए कहा कि तुर्की को अब सीरिया से निकल जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि सीरिया में रूस की सैन्य उपस्थिति, अन्तर्राष्ट्रीय संतुलन के परिप्रेक्ष्य में है।  सीरिया के राष्ट्रपति ने अपने देश में अमरीकी उपस्थिति को ग़ैरक़ानूनी बताते हुए कहा कि यह उपस्थिति प्रतिरोध का कारण बनेगी और इसी प्रतिरोध के चलते अमरीका को यहां से जाना होगा।