AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

11 नवंबर 2019

1:36:31 pm
987284

अबूबक्र बग़दादी अमरीका का एजेन्ट थाः बश्शार असद

सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि अमरीका केवल उसी का साथ देता है जो वाइट हाउस की नीतियों को लागू करवाए।

रशाटूडे से बात करते हुए बश्शार असद ने कहा कि आतंकवादी गुट दाइश का मुखिया बग़दादी, अमरीकी एजेन्ट था।  उन्होंने कहा कि अमरीका बिन लादेन और अबूबक्र बग़दादी को मारने के दावे तो करता है किंतु उनकी लाशों को नहीं दिखाता।  सीरिया के राष्ट्रपति का कहना था कि अमरीका इस स्थिति में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष का दावा कर रहा है कि जब वह सन 2014 से तुर्की के साथ मिलकर दाइश के माध्यम से सीरिया का तेल चुरा रहा है।  असद ने कहा कि दाइश को इराक़ तथा सीरिया का तेल चुराने के लिए बनाया गया है।  उन्होंने इस्राईल को क्षेत्र की जनता का सबसे बड़ा दुश्मन बताया।  असद का कहना था कि अवैध ज़ायोनी शासन ने सीरिया की कुछ भूमि पर नियंत्रण कर रखा है।  उन्होंने कहा कि पश्चिमी संचार माध्यम वास्तविकता से बहुत दूर हैं।

सीरिया के राष्ट्रपति ने पश्चिम के दोहर मानदंडों की आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिम के अनुसार सीरिया की सेना के मिसाइल, बम और हथियार केवल ग़ैर नागरिकों को ही मारते हैं जबकि आतंकवाद विरोधी गठबंधन के हवाई हमलों का लक्ष्य केवल आतंकवादी गुट बनते हैं।  पश्चिम यह दर्शाने के प्रयास करता रहा है कि मानो सीरिया की सेना वहां की जनता को मारती है।

बश्शार असद ने कहा कि सीरिया सरकार के साथ इस देश अधिकांश कुर्दो के संबन्ध मैत्रीपूर्ण हैं जबकि वे चाहते हैं कि सीरिया की सरकार के विरुद्ध उनको उकसाया जाए।