AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

2 नवंबर 2019

2:51:42 pm
985657

सीरिया युद्ध का पासा पलटा, कुर्द लड़ाके सेना में शामिल होने को तैयार, क्या सीरिया, तुर्की के लिए दलदल बन जाएगा?

सीरिया में कुर्दों ने सेना में शामिल होने के लिए अपनी तत्परता की घोषणा कर दी है।

दमिश्क़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के कुर्द डेमोक्रेटिक के लड़ाकों की राजनैतिक काउंसिल ने घोषणा की है कि सीरिया सरकार के साथ समझौता हो जाने की स्थिति में कुर्द लड़ाके, सेना में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

सीरिया की कुर्द डेमोक्रेटिक मिलेशिया की राजनैतिक काउंसिल की वरिष्ठ अधिकारी इल्हाम अहमद ने शुक्रवार को रूसी समाचार एजेन्सी स्पूतनिक से बात करते हुए कहा कि सेना में कुर्द लड़ाकों के शामिल होने का काम एक या दो दिन का कम नहीं है बल्कि इसके लिए दमिश्क़ सरकार के साथ समझौते की आवश्यकता है।

यह ऐसी हालत में है कि कुर्द डेमोक्रेटिक के लड़ाकों ने बुधवार को सेना में शामिल होने के लिए दमिश्क़ सरकार के निमंत्रण को रद्द कर दिया था।

सीरिया के रक्षामंत्रालय ने मंगलवार को कुर्द लड़ाकों से अपील की थी कि तुर्की के हमलों का मुक़ाबला करने के लिए सेना में शामिल हो जाए।