AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

30 अक्तूबर 2019

1:33:33 pm
985171

भारत और सऊदी अरब ने कई अहम समझौतों पर दस्तख़त किए

भारत के प्रधानमंत्री ने अपने सऊदी अरब के दौरे में इस देश के शासक और युवराज से मुलाक़ातें की हैं और इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार से अपना सऊदी अरब का दौरा औपचारिक रूप से शुरू किया है। भारतीय प्रधानमंत्री के इस दौरे को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद उनका सऊदी अरब का यह पहला दौरा है। हालांकि सऊदी अरब, पारंपरिक रूप से पाकिस्तान का समर्थक माना जाता है लेकिन उसने भारत के इस दावे पर सहमति जताई है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है। सऊदी अरब में होने वाले तीसरे फ़्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फ़ोरम में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब पहुंचे पहुंचे। उन्होंने कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

 

मोदी ने सऊदी नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ से मुलाक़ात की। दोनों नेताओं ने भारत व सऊदी अरब के आपसी सहयोग को विस्तृत करने के मार्गों की समीक्षा की। इससे पहले उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से भी मुलाक़ात की थी और इस दौरान दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। भारत और सऊदी अरब ने अपने संबंधों को मज़बूती प्रदान करने के लिए तेल व गैस, रक्षा एवं नागर विमानन समेत कई अहम क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें बहुध्रुवीय दुनिया को मज़बूत करने के लिए क़दम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को केवल एक संस्था नहीं होना चाहिए बल्कि सकारात्मक बदलाव के लिए एक साधन भी होना चाहिए।v