AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

25 अक्तूबर 2019

6:19:16 pm
984453

सीरिया ने आतंकवादियों की कमर तोड़ने का लिया संकल्प, दक्षिणी इदलिब में बड़ी कार्यवाही की तैयारी

सीरिया की सेना ने दक्षिणी इदलिब में आतंकवादी गुटों के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही के लिए इस क्षेत्र में भारी सैन्य उपकरण पहुंचा दिए हैं।

इदलिब के उपनगरीय क्षेत्र में आतंकवादी गुटों की ओर से पीछे हटने से इनकार करने और युद्ध विराम के समझौते का उल्लंघन करने के बाद सीरियाई सेना ने कार्यवाही के लिए भारी सैन्य उपकरण इस क्षेत्र में रवाना कर दिए हैं।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने सोमवार को इदलिब प्रांत के अग्रिम मोर्चे के दौरे के अवसर पर कहा था कि इदलिब का युद्ध, युद्ध के क्रम को समाप्त करने और आतंकवादियों का काम तमाम करने के लिए एक बुनियादी जंग है।

एक और रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के संबंधित आतंकवादी गुटों ने गुरुवार को हसका प्रांत के पश्चिमोत्तर में सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमला किया जिसे सीरियाई सेना ने विफल बना दिया।

तुर्की से जुड़े आतंकवादियों के हमले मंगलवार को शहर सूची शहर में रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान से मुलाक़ात और तुर्की की सीमा के निकट से कुर्द लड़ाकों के पीछे हटने और उत्तरी सीरिया में तुर्क सैन्य कार्यवाहियां बंद होने के समझौते पर हस्ताक्षर के बाद अंजाम पाए हैं।