AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

23 अक्तूबर 2019

12:37:59 pm
984209

अफ़ग़ान विवाद में चीन कूदा, अफ़ग़ान पक्षों को आपस में मिलाने की तैयारी

अफ़ग़ानिस्तान में 18 साल से जारी युद्ध की समाप्ति के लिए अमरीका और तालेबान के बीच वार्ता समाप्त होने के बाद चीन, अफ़ग़ान प्रतिस्पर्धी धड़ों के बीच वार्ता का प्रबंध कर रहा है।

विदेशी समाचार एजेन्सी रायटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान का पड़ोसी देश चीन अफ़ग़ान शांति प्रक्रिया को जारी रखने के लिए प्रयास जारी रखे हुए है और इस से पहले भी तालेबान प्रतिनिधि मंडल ने बिजिंग का दौरा करके चीनी अधिकारियों से मुलाक़ात की थी।

इस बारे में तालेबान के प्रवक्ता सुहैल शाही ने ट्वीट करके बताया कि चीन ने अफ़ग़ानियों के बीच वार्ता में भाग लेने के लिए तालेबान के प्रतिनिधि मंडल को निमंत्रित किया है।

अफ़ग़ानियों के बीच वार्ता का उद्देश्य अफ़ग़ानिस्तान में युद्धरत गुटों के बीच समझौता करवाना है।

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने यह घोषणा करके सबको हैरान कर दिया था कि उन्होंने सीनियर तालेबान प्रतिनिधि मंडल और अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी को कैंप डेविड में मुलाक़ात के लिए आमंत्रित किया था किन्तु आख़िरी क्षणों में उन्होंने तालेबान के एक हमले में एक अमरीकी सैनिक सहित 12 लोगों के मारे जाने पर यह वार्ता रद्द कर दी थी।