AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

16 अक्तूबर 2019

1:11:14 pm
983076

सीरिया में अमरीका की विरोधाभासी नीतियों के कारण पश्चिम को नुक़सानः फिनलैण्ड

फिनलैण्ड के विदेशमंत्री ने कहा है कि सीरिया के बारे में अमरीका की नीतियां पूर्ण रूप से विरोधाभासी हैं जिसका नुक़सान पश्चिम को हो रहा है।

पेक्का हाविस्टो ने अपने एक साक्षात्कार में सीरिया के संदर्भ में अमरीका की नीतियों की कड़ी आलोचना की है।  फिनलैण्ड के विदेशमंत्री ने कहा है कि सीरिया के बारे में अमरीका की विरोधाभासी नीतियों के कारण जहां पश्चिम कमज़ोर हो रहा है वहीं पर रूस की नीतियां मज़बूत हो रही हैं।  उन्होंने कहा कि वाशिग्टन की नीतियों के ही कारण शक्ति के संतुलन में रूस की भूमिका पहले से अधिक महत्वपूर्ण और सशक्त होगी।

फिनलैण्ड के विदेशमंत्री पेक्का हाविस्टो ने कहा कि उत्तरी सीरिया के संबन्ध में कुर्दों के साथ सीरिया सरकार का समझौता, बश्शार असद को अधिक मज़बूत करेगा।

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प से तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान की टेलिफोनी वार्ता के बाद तुर्की के सैनिकों ने उत्तरी सीरिया पर 9 अक्तूबर 2019 को हमला कर दिया।  इस हमले की प्रतिक्रिया में फिनलैण्ड, स्वीडन, फ़्रांस, जर्मनी, नार्वे, हालैण्ड तथा चेक गणराज्य ने अंकारा के लिए हथियारों का निर्यात रोक दिया है।  तुर्की की इस कार्यवाही की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भर्त्सना की जा रही है।