AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

13 अक्तूबर 2019

2:07:44 pm
982359

ट्रम्पः सऊदी अरब में अमरीकी सैनिकों की तैनाती का सारा ख़र्च उठाएगी रियाज़ सरकार

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने यह कह कर कि सऊदी अरब में हज़ारों अतिरिक्त अमरीकी सैनिकों की तैनाती का ख़र्च रियाज़ उठाएगा, एक बार फिर दुधारू गाय को दुहने का इरादा ज़ाहिर कर दिया है। ट्रम्प अपने एक बयान में सऊदी अरब को दुधारु गाय की संज्ञा दे चुके हैं।

वाइट हाउस के बाहर प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ट्रम्प ने कहा कि हम सऊदी अरब की मदद के लिए पश्चिम एशिया में सैन्य और दूसरे उपकरण भेज रहे हैं।

ट्रम्प ने कहाः मेरे निवेदन पर सऊदी अरब ने, जो कुछ हम कर रहे हैं, हमें हर चीज़ का ख़र्च देने पर सहमति जतायी है। यह पहली बार है और हम इसकी सराहना करते हैं।

9 अक्तूबर को अपने ट्वीट में अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा था कि पश्चिम एशिया में अमरीका की मौजूदगी का फ़ैसला सबसे बुरा था और वह अमरीकी सैनिकों की वतन वापसी के चरण में है, लेकिन दो दिन पहले ट्रम्प ने कहा कि सऊदी अरब में अतिरिक्त फ़ौजी भेजने के पीछे आर्थिक पहलू हैं।

ट्रम्प ने कहा था कि हम सऊदी अरब में अतिरिक्त फ़ौजी भेज रहे हैं। सऊदी अरब इस दृष्टि से बहुत अच्छा घटक है कि वह हमेशा हमारा साथ देता है और पश्चिम एशिया का एक अहम देश है।