AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

12 अक्तूबर 2019

4:13:30 pm
982093

सीरिया के विरुद्ध तुर्की के हमले से क्षेत्र में दाइश के फैलने का ख़तरा बढेगाः कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख

इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख ने पूर्वोत्तरी सीरिया पर तुर्की के हमले के बारे में कहा है कि इससे दाइश के पनपने की संभावना बढ़ेगी।

नचीरवान बारेज़ानी ने एक बयान जारी करके सीरिया पर तुर्की के सैन्य हमले की निंदा की है।  उन्होंने कहा कि युद्ध से क्षेत्र की स्थिति अधिक संकटग्रस्त होगी।  इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख ने यह बात ज़ोर देकर कही कि इस हमले से आतंकवादी गुट दाइश को पराजित करने की उपलब्धि समाप्त हो जाएगी।  उन्होंने कहा कि तुर्की की सैन्य कार्यवाही से क्षेत्र में फिर से अस्थिरता आरंभ हो जाएगी।  नवीरवान बारेज़ानी का कहना था कि इससे आतंकवाद के वापस आने का ख़तरा बढ़ जाएगा।  उन्होंने विश्व समुदाय और संयुक्त राष्ट्रसंघ से मांग की है कि वे इस मामले को हल कराने में अपनी भूमिका निभाएं।

इसी बीच इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने पूर्वोत्तरी सीरिया पर तुर्की के हमले की भर्त्सना करते हुए कहा है कि आतंकवादी गुट इस स्थिति का दुरूपयोग करेंगे।

ज्ञात रहे कि तुर्की की सेना ने आतंकवाद से मुक़ाबले और सीरिया से मिलने वाली अपने देश की सीमा को कुर्दों से मुक्त कराने के उद्देश्य से 9 अक्तूबर को सीरिया के क्षेत्रों में सैन्य कार्यवाही आरंभ की है जो अबतक जारी है।