AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

11 अक्तूबर 2019

2:38:07 pm
981779

अगर सीरिया से दाइश के आतंकी भाग जाएं तो क्या होगा? यूरोप ही तो जाएंगे न? ट्रम्प

अमरीका के राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर सीरिया से आतंकी गुट दाइश के सदस्य भाग जाएं तो उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है।

डोनल्ड ट्रम्प ने फिर एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि उन्हें दाइश के आतंकियों के फ़रार होने की संभावना पर कोई चिंता नहीं है क्योंकि वे यूरोप ही जाएंगे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए उत्तरी सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान के चलते वहां बंदी बना कर रखे हुए दाइश के आतंकियों के फ़रार होने की संभावना के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वे यूरोप की ओर भागेंगे और अपने घरों को लौट जाएंगे, अलबत्ता यूरोप उन्हें हमसे लेने के लिए तैयार नहीं था।

 

अमरीका के राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तरी सीरिया के कुर्दों ने दाइश के जिन आतंकियों को क़ैदी बना कर रखा है उनमें ज़्यादातर यूरोप के नागरिक हैं लेकिन यूरोप वाले उन्हें लेने को तैयार नहीं हैं क्योंकि उन्हें अमरीका से ग़लत फ़ायदा उठाने की आदत पड़ चुकी है। ज्ञात रहे कि इस समय उत्तरी सीरिया के कुर्दों के नियंत्रण में दस हज़ार से अधिक लोग हैं जिनमें आतंकी गुट दाइश के सदस्य और उनके बाल-बच्चे शामिल हैं। इनमें से अधिकतर यूरोप के नागरिक हैं।