AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

10 अक्तूबर 2019

12:38:20 pm
981680

सीरिया में तुर्की अपने हमले बंद करे, ईरान की अपील

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सीरिया के भीतर तुर्की की सैन्य कार्यवाही को रोकने की आवश्यकता पर बल देते हुए तुर्की की सीमा सुरक्षा की चिंताओं को समझने पर बल दिया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय ने सीरिया के भीतर तुर्की की सैन्य कार्यवाहियों पर चिंता व्यक्त करते हुए एक बायन में कहा कि सैन्य कार्यवाही से न केवल तुर्की की सुरक्षा चिंताओं दूर हो सकती हैं बल्कि इससे बहुत अधिक जानी व माली नुक़सान भी पहुंचे और इसी आधार पर ईरान इस संबंध में अपने विरोध की घोषणा कर रहा है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय ने इस बात पर बल देते हुए कि क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, विदेशी शक्तियों विशेषकर अमरीका के हस्तक्षेप का परिणाम है, कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान इसीलिए इस बात पर बल देता है कि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान आपसी बातचीत द्वारा हो और यही वजह है कि तेहरान ने इस संबंध में तुर्की और सीरिया के बीच हर प्रकार की भूमिका अदा करने की तत्परता का एलान भी किया है और वर्तमान समय में ईरान दोनों पक्षों के संपर्क में है।

विदेशमंत्रालय की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि पैदा होने वाले तनाव को वार्ता और शांतिपूर्ण ढंग से हल करना तथा सीरिया की राष्ट्रीय अखंडता और संप्रुभुता सम्मान इसी प्रकार आदाना समझौते का पालन संभव हैै।

आदाना समझौते के अनुसार जो 24 अगस्त 1998 को ईरान और मिस्र की निगरानी में तुर्की और सीरिया के बीच हुआ था, दोनों देशों ने इस बात वचन दिया था कि वह आतंकवादी गुटों को एक दूसरे के देशों में प्रविष्ट नहीं होने देंगे और उन्हें रोकेंगे। (