AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

18 सितंबर 2019

5:54:11 pm
976661

हमें न छेड़ो, हम युद्ध नहीं चाहते, सऊदी अरब, अमरीकी आक़ाओं से उम्मीदें छोड़ दे, अंसारुल्लाह की सऊदी अरब को फिर खुली धमकी

यमन की राष्ट्रीय वार्ताकार टीम के प्रमुख मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने सऊदी अरब को नसीहत की है कि वह अमरीका से उम्मीदें न लगाए।

सनआ सरकार की राष्ट्रीय वार्ताकार टीम के प्रमुख ने कहा है कि क्षेत्र में शांति की स्थापना, हथियारों की घन गरज से दूर वार्ता और आपसी समझबूझ के द्वारा ही संभव है।

अब्दुस्सलाम ने बल दिया कि यमनी राष्ट्रीय पूरे अरब प्रायद्वीप में शांति और सुरक्षा का इच्छुक है किन्तु किसी के अत्याचार और वर्चस्व को सहन नहीं करेगा।

सनआ सरकार की राष्ट्रीय वार्ताकार टीम के प्रमुख ने कहा कि सऊदी अरब को यह समझना चाहिए कि अमरीका से उम्मीदें लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा।

उन्होंने बल दिया कि हमलावर गठबंधन विशेषकर सऊदी अरब को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि उससे घमंड और बड़ा समझने की आदन ने यहां तक पहुंचा दिया है। सनआ सरकार की राष्ट्रीय वार्ताकार टीम के प्रमुख ने कहा कि समस्त अरबों और मुसलमानों के लिए मेरा यह संदेश है कि हम युद्ध नहीं चाहते किन्तु अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए चुप नहीं बैठेंगे।