AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

16 अगस्त 2019

2:07:54 pm
969225

इदिलब में आतंकियों को लगातार परास्त कर रही है सीरियाई सेना, तुर्की को रूस ने दी चेतावनी

सीरियाई सेना ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए आतंकियों के नियंत्रण वाले दक्षिणी इलाक़े इदलिब के क़रीब दो महत्वपूर्ण क़स्बों को अपने नियंत्रण में कर लिया है।

सीरियाई सेना ने इदलिब में ख़ान शैख़ून के क़रीब स्थित दो क़स्बों मदाया और तलअरजही को आतंकियों के क़ब्ज़े से आज़ाद करा लिया।

इदलिब में कई स्थानों पर सीरियाई सेना चरमपंथियों को पराजित करके उनके नियंत्रण वाले इलाक़ों को आज़ाद करवा रही है।

इसी बीच यह भी सूचना है कि सीरियाई सेना के एयर डिफ़ेन्स विभाग ने इस्राईल की ओर से फ़ायर किए जाने वाले मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर दिया।

दूसरी ओर रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने कहा कि सीरिया की धरती के भीतर कोई भी बाहरी देश किसी भी प्रकार का आप्रशेन सीरियाई सरकार की अनुमति के बाद ही कर सकता है। प्रवक्ता ने तुर्की पर ज़ोर दिया कि वह सूची में होने वाले समझौते का सम्मान करे और सीरिया में किसी भी प्रकार की कार्यवाही से पहले दमिश्क़ सरकार की अनुमति ले।

प्रवक्ता ने कहा कि सीरिया के भीतर यदि किसी आतंकी ठिकाने पर हमला करना है तब भी दमिश्क़ सरकार की अनुमति ज़रूरी है।