AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

15 अगस्त 2019

11:56:15 am
969113

शैख़ ज़कज़की से ईरान के एक वरिष्ठ धर्मगुरू ने संपर्क किया, उपचार प्रक्रिया की जानकारी ली

ईरान के एक वरिष्ठ धर्मगुरू ने नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के प्रमुख और शिया धर्मगुरू शैख़ इब्राहीम ज़कज़की से टेलीफ़ोन द्वारा संपर्क किया है।

इस्लामी मतों को निकट लाने की अंतर्राष्ट्रीय सभा के प्रमुख आयतुल्लाह मोहसिन अराकी ने गुरुवार की सुबह भारत की राजधानी नई दिल्ली में उपचार के लिए पहुंचे हुए शैख़ ज़कज़की से टेलीफ़ोन पर बात की और उनके उपचार की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इस वार्ता में उन्होंने शैख़ ज़कज़की के स्वास्थ्य के बारे में चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस्लामी गणंतत्र ईरान उनके उपचार की प्रक्रिया में मदद के लिए अपनी हर संभव कोशिश करेगा।

 

इस टेलीफ़ोनी वार्ता में शैख़ ज़कज़की ने ईरान की ओर से किए गए प्रयासों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अभी भारत में उनका उपचार शुरू नहीं हुआ है। इस टेलीफ़ोनी वार्ता के बाद इस्लामी मतों को निकट लाने की अंतर्राष्ट्रीय सभा के प्रमुख आयतुल्लाह मोहसिन अराकी ने बताया है कि शैख़ इब्राहीम ज़कज़की का मनोबल काफ़ी मज़बूत है। ज्ञात रहे कि चार साल तक जेल में बंद रहने के कारण शैख़ ज़कज़की का स्वास्थ्य बहुत गिर गया जिसके बाद नाइजीरिया की एक अदालत ने उन्हें उपचार के लिए भारत ले जाने की अनुमति दे दी थी। वे सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचे हैं।