AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

15 अगस्त 2019

11:47:08 am
969109

सीरियाई सेना की मिली बड़ी सफलता, रणनैतिक दृष्टि से अहम कुबानी शहर के उपनगरीय इलाक़े तक पहुंची

सीरियाई सेना पश्चिमी इद्लिब और लाज़ेक़िया के उपनगरीय क्षेत्रों से आगे बढ़ते हुए कुबानी शहर के उपनगरीय इलाक़े तक पहुंच गयी है।

कुबानी शहर रणनैतिक दृष्टि से बहुत अहमियत रखता है, जिसे देखते हुए सीरियाई सेना की यह प्रगति बहुत अहमियत रखती है।

गुरुवार को स्पुतनिक न्यूज़ के अनुसार, सीरिया के एक सैन्य सूत्र ने कहा कि सीरियाई सेना ने उन पहाड़ों को अपने नियंत्रण में ले लिया है जहां से कुबानी शहर दिखाई देता है। इस तरह सीरियाई सेना ने देश के पश्चिमी भाग में स्थित लाज़ेक़िया के उपनगरीय क्षेत्र में मौजूद आतंकियों के ख़िलाफ़ नया मोर्चा क़ायम कर लिया है।

सीरियाई सूत्रों के अनुसार, कुबानी शहर और उसके पहाड़ों पर सीरियाई सेना के नियंत्रण होने पर दामा, सरमानिया, नाजिया से लेकर जिस्र शुग़ूर तक शहर सीरियाई सेना के नियंत्रण में आ जाएंगे।

सीरियाई सेना बुधवार को इद्लिब प्रांत के दक्षिण में स्थित अलहबीत क़स्बे के पूरब में कफ़्रऐन और तल आस कॉलोनियों को आज़ाद कराने में सफल हुयी।

ग़ौरतलब है कि सीरिया के उत्तरी प्रांत इद्लिब और पश्चिमी प्रांत हमा में अब आतंकियों के ठिकाने बचे हैं। सीरियाई सेना अब तक इन इन प्रांतों के ज़्यादातर इलाक़ों को आतंकियों के क़ब्ज़े से आज़ाद करा चुकी है।