AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

5 अगस्त 2019

2:13:14 pm
967128

नाइजीरियाई जनता की मेहनत रंग लायी, धर्मगुरु शैख़ ज़कज़की को मिली ज़मानत, इलाज के लिए भारत जाएंगे

नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के नेता व वरिष्ठ धर्मगुरु आयतुल्लाह शैख़ ज़कज़की को ज़मानत मिल गयी है और वह इलाज के लिए भारत जा सकेंगे।

उनके वकील फ़ेमी फ़लाना ने सोमवार को एएफ़पी से कहाः "जज ने ज़कज़की को इलाज के लिए भारत जाने का आदेश दिया है।"

शैख़ इब्राहीम ज़कज़की दिसंबर 2015 से जेल में हैं। दिसंबर 2015 में ज़ारया शहर में उनके घर पर नाईजीरियाई सैनिकों ने धावा बोला जिसके दौरान उन्हें यातना दी गयी और उनकी बायीं आंख चली गयी।

इस दमनकारी कार्यवाही के दौरान उनके 3 बेटे और 350 के क़रीब समर्थक शहीद हुए, जबकि उनकी बीवी को गंभीर चोट आयी।

उसके बाद से नाइजीरिया की सरकार इस्लामी आंदोलन ऑफ़ नाइजेरिया आईएमएन का हिंसक रूप से दमन कर रही है।

लंदन स्थित इस्लामी मानवाधिकार आयोग ने पिछले महीने कहा था कि धर्मगुरु इब्राहीम ज़कज़की की जेल में सेहत ख़राब होती जा रही है क्योंकि उन्हें कथित रूप से ज़हर दिया गया है।

धर्मगुरु के बेटे मोहम्मद ने 6 जुलाई को प्रेस टीवी को बताया कि उनके पिता को तुरंत इलाज की ज़रूरत है, क्योंकि उनके ख़ून में सीसा और कैडमियम भारी मात्रा में पाया गया। उन्होंने बताया कि सरकार उनके पिता को मारना चाहती है क्योंकि वह उनके इलाज के लिए कोई क़दम नहीं उठा रही है।

आईएमएन के सदस्य शैख़ ज़कज़की की रिहाई के लिए आए दिन सड़कों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते रहे।

हालिया हफ़्तों में नाइजीरियाई सैनिकों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर गोलियां चलायीं और आंसू गैस के गोले फ़ायर किए जिसके दौरान हुयी झड़प में आईएमएन के 20 सदस्य हताहत हुए।