AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

1 अगस्त 2019

1:00:48 pm
966246

जानिए, संकट का सामना कर रही सीरियाई की सेना, अरब दुनिया में कितने नंबर पर है?

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि सीरियाई सेना ने अपने देश और जनता की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने सीरियाई सेना के गठन की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने एक संदेश में कहा कि सीरियाई सेना ने अपने देश और जनता की रक्षा और आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध तथा हमलावर शक्तियों का मुक़ाबला करने में अपने प्राणों की आहूति दी है और सीरियाई सेना के इस बलिदान की वह क़द्र की नज़र से देखते हैं।

उन्होंने सीरिया को आतंकवादियों से पूर्ण रूप से स्वतंत्र कराने के लिए सीरियाई सेना के संकल्प और इरादे का उल्लेख करते हुए कहा कि आतंकवादियों और उनके क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समर्थकों के मुक़ाबले में सीरियाई सेना की सफलता सराहनीय है। 

ज्ञात रहे कि हाल ही में ग्लोबल फ़ायर फ़ावर ने कई साल के संकट के बावजूद अरब देशों में सीरियाई सेना को चौथी बड़ी और शक्तिशाली सेना क़रार दिया है।