AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

25 जुलाई 2019

12:51:52 pm
964488

फ़िलिस्तीनियों के घर गिराना कोई निंदनीय काम नहीः अमरीका

अमरीका ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों के घरों को गिराने के निंदा प्रस्ताव का वह समर्थन नहीं कर सकता।

इस्राईली सैनिकों की ओर से फ़िलिस्तीनियों के घरों को ध्वस्त करने की निंदा में लाए जाने वाले सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के पारित होने में अमरीका बाधा बन रहा है।

रोएटर्ज़ के अनुसार अमरीका ने बुधवार को सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव के मार्ग में बाधा डाली जो, इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीनियों के घरों को ध्वस्त करने की निंदा के उद्देश्य से कुवैत, इन्डोनेशिया, और दक्षिणी अफ्रीका ने पेश किया था।  कूटनयिकों के अनुसार इन तीन देशों ने सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के बीच, इस्राईल के हाथों फ़िलिस्तीनियों के घरों को ध्वस्त करने की निंदा में लाए जाने वाले प्रस्ताव के प्रारूप को वितरित किया था।  इस बयान में इस्राईल के हाथों फ़िलिस्तीनियों के घरों को ध्वस्त करने की निंदा के साथ ही तेलअवीव को सचेत किया गया है कि इस्राईल के इस काम से स्थाई शांति की स्थापना और दो सरकारों का दृष्टिकोण कमज़ोर होगा।  संयुक्त राज्य अमरीका ने एलान किया है कि वह इस मसौदे की भाषा से सहमत नहीं है अतः वह उसका समर्थन नहीं करता।  हालांकि इस मसौदे में पहले ही परिवर्तन किया जा चुका है।