AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

24 जुलाई 2019

12:53:44 pm
964182

नाइजीरिया, शैख़ ज़कज़की के समर्थकों पर सेना की फिर अंधाधुंध फ़ायरिंग

नाइजीरिया की सेना ने मंगलवार को एक बार फिर राजधानी में शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के समर्थकों पर हमला कर दिया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया के सुरक्षा बलों ने इस्लामी आंदोलन के प्रमुख शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के समर्थकों पर बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले फ़ायर किए।

नाइजीरिया की जनता और शैख़ इब्राहीम के समर्थक, अपने नेता की रिहाई के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

इससे पहले सोमवार को भी राजधानी अबूजा में शैख़ इब्राहीम के समर्थन में निकले शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सुरक्षा बलों ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी थी जिसमें कम से कम 11 लोग शहीद और 30 अन्य घायल हो गये थे। 

ज्ञात रहे कि नाइजीरिया की सेना ने 2015 को ज़ारिया शहर में शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के समर्थकों पर सीधी फ़ायरिंग कर दी थी जिसमें शैख़ ज़कज़की के पुत्र सहित लगभग 1 हज़ार लोग शहीद हो गये थे।

शैख़ इब्राहीम ज़कज़की भी उसी समय से जेल में बंद हैं और जेल में भीषण यातनाएं और ज़हर दिए जाने की वजह से उनकी हालत बहुत ख़राब है। 

सूत्रों का कहना है कि शैख़ इब्राहीम ज़कज़की की दाहिनी आंख बिल्कुल ख़राब हो गयी है और बाईं आंख से केवल 45 प्रतिशत ही दिखाई देता है।