AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

24 जुलाई 2019

12:44:11 pm
964174

अमरीका ने सीरिया के विरुद्ध भी छेड़ा आर्थिक युद्ध

सीरिया के एक सांसद ने कहा है कि सैन्य युद्ध में बुरी तरह से पराजित होने के बाद अमरीका ने अब सीरिया के विरुद्ध आर्थिक युद्ध आरंभ कर दिया है।

सीरिया के सांसद "ख़ालिद अलअबूद" का कहना है कि अमरीका ने सीरिया के विरुद्ध हर प्रकार से युद्ध करने के बाद अब दमिश्क़ के खिलाफ़ आर्थिक युद्ध आरंभ कर दिया है।  इर्ना से बात करते हुए अलअबूद ने कहा कि आर्थिक युद्ध करने से अमरीका उद्देश्य, सीरिया को अशांति बनाना है।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार से शत्रु, सीरिया की सरकार को बेबस करना चाहता है।  सीरिया के इस सांसद ने बताया कि अपने घटकों की सहायता से सीरिया की सरकार ने शत्रु के षडयंत्रों को विफल बना दिया और आगे भी एसा ही करेगी।  उन्होंने युद्ध से सीरिया को होने वाली क्षति के बारे में कहा कि जनता की सहायता से हम देश का पुनर्निमाण करेंगे।