AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

22 जुलाई 2019

1:56:27 pm
963514

नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन ने हिंसक व्यवहार के दावे को किया ख़ारिज, धर्मगुरु को छुड़ाने का लिया संकल्प

नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन आईएमएन ने किसी भी प्रकार के हिंसक व्यवाहर के दावे को ख़ारिज किया है।

नाईजीरिया के इस्लामी आंदोलन ने इस आंदोलन के ख़िलाफ़ हिंसा के दावे को ख़ारिज करते हुए राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी को ज़ारिया जनसंहार के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।

आईएमएन के प्रवक्ता मुख़्तार अब्दुर्रहमान ऊवल ने रविवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहाः उत्तरी शहर ज़ारया में धर्मगुरु शैख़ इब्राहमी ज़कज़की के समर्थकों के नाईजीरियाई सैनिकों के हाथों जनसंहार के पीछे बुहारी का हाथ था।

आईएमएन के प्रवक्ता ने वरिष्ठ धर्मगुरु शैख़ ज़कज़की की रिहाई की मांग की, जो अपने समर्थकों के 2015 में हुए दमन के बाद से  हिरासत में हैं।

नाईजीरिया के इस्लामी आंदोलन के प्रवक्ता ने बुहारी सरकार की कोर्ट के शैख़ ज़कज़की को रिहा करने के आदेश की अनदेखी करने पर आलोचना की। मुख़्तार अब्दुर्रहमान ने कहा कि जब तक उनके नेता रिहा नहीं हो जाते और ज़ारया जनसंहार के अपराधियों को सज़ा नहीं मिलती तब तक आईएमएन का प्रदर्शन जारी रहेगा।