AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

17 जुलाई 2019

3:18:25 pm
962142

पश्चिम, सीरियाई समाज की विविधता को निशाना बना रहा हैः बश्शार असद

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा कि पश्चिमी देशों ने सीरिया की जनता की एकजुटता और सामाजिक सहिष्णुता को निशाना बना रखा है।

बश्शार असद का कहना था कि पश्चिमी देश सीरियाई समाज में पायी जाने वाली विविधता को घृणा में परिवर्तित करने की विफल कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परस्पर वार्ता और डायलॉग को विस्तृत करके पश्चिम के इस हथकंडे को विफल बनाया जा सकता है। सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने दुश्मनों की ओर से अरब राष्ट्रवाद और विभिन्न प्रकार की कट्टरपंथी शब्दावलियों को सीरियाई समाज में प्रचलित करने की ओर से सचेत किया।

राष्ट्रपति बश्शार असद ने जनता की भागीदारी में वृद्धि को देश के विकास और व्यापक राष्ट्रीय घोषणापत्र की प्राप्ति की मूल शर्त क़रार देते हुए कहा कि उनकी सरकार निर्धारित क़ानूनों और नियमों के अंतर्गत डी सेन्टरलाइज़ेश्न (विकेन्द्रीकरण) की प्रक्रिया शुरु करने का इरादा रखती है।