AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Pars Today
मंगलवार

11 जून 2019

6:37:45 am
949462

सीरिया, प्रसिद्ध गोलकीपर जब आतंकी बना, सेना के साथ झड़पों में ढेर

गोल कीपर से आतंकी बनने वाला फ़ुटबॉलर जिसे एवार्ड मिलने वाली डाक्यूमेंट्री फ़िल्म में काम करने का अवसर भी मिला था, पश्चिमोत्तरी सीरिया में होने वाली झड़पों के दौरान सेना की फ़ायरिंग से घायल होने के बाद मारा गया।

(ABNA24.com) गोल कीपर से आतंकी बनने वाला फ़ुटबॉलर जिसे एवार्ड मिलने वाली डाक्यूमेंट्री फ़िल्म में काम करने का अवसर भी मिला था, पश्चिमोत्तरी सीरिया में होने वाली झड़पों के दौरान सेना की फ़ायरिंग से घायल होने के बाद मारा गया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 27 वर्षीय आतंकी अब्दुल बासित सरूत के आतंकी संगठन का कहना है कि पूर्व फ़ुटबॉलर इदलिब में होने वाली झड़पों में लिप्त दर्जनों आतंकियों में शामिल था।

ज्ञात रहे कि यह क्षेत्र आतंकी संगठन अलक़ायदा के नियंत्रण में है। अब्दुल बासित, सरियाई शहर हुम्स की फ़ुटबॉल टीम का हिस्सा था जबकि वह 2001 में आरंभ होने वाले संकट के दौरान प्रसिद्ध गायक के रूप में भी सामने आया।

सीरियाई डायरेक्टर तलात देरकी की ओर से रिटर्न टू होम्ज़ के नाम से एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई गयी जिसमें सरूत ने भी काम किया था, इस डाक्यूमेंट्री फ़िल्म को सेन्डेन्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2014 में बेहतरीन डाक्युमेंट्री फ़िल्म का एवार्ड दिया गया था।

अब्दुल बासित आतंकी संगठन जैशुल इज़्ज़ा में शामिल था।



/129