AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Pars Today
शनिवार

8 जून 2019

9:45:20 am
948178

तालेबान के क़ब्ज़े में 1 साल रहने के बाद एक ज़िला आज़ाद हुआ

अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़्नी प्रांत का ख़्वाजा उमरी ज़िला, तालेबान के क़ब्ज़े से आज़ाद हो गया है। इस ज़िले पर एक साल तक तालेबान का अतिग्रहण व क़ब्ज़ा था।

(ABNA24.com) अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़्नी प्रांत का ख़्वाजा उमरी ज़िला, तालेबान के क़ब्ज़े से आज़ाद हो गया है। इस ज़िले पर एक साल तक तालेबान का अतिग्रहण व क़ब्ज़ा था।

काबुल से संवाददाता के अनुसार, ग़ज़्नी प्रांत के राज्यपाल ने बताया कि ख़्वाजा उमरी ज़िला शुक्रवार को पूरी तरह तालेबान के क़ब्ज़े से आज़ाद हो गया। रिपोर्ट के समय इस ज़िले में अफ़ग़ान सेना और पुलिस के जवान तैनात हो गए थे।

ग़ज़्नी के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस समय इस प्रांत के तावेह और अजीरिस्तान ज़िले पर तालेबान का क़ब्ज़ा है।

दूसरी ओर लूगर प्रांत के पुलिस के प्रवक्ता शापूर अहमदज़ई ने कहा है कि इस प्रांत के मोहम्मद आग़ा ज़िले में एक कार्यवाही के दौरान 22 तालेबान मारे गए।




/129