AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Pars Today
सोमवार

3 जून 2019

5:50:45 am
946574

सीरिया के टी-4 हवाई अड्डे पर मीज़ाइल हमला, एक सैनिक हताहत

सीरिया के मीडिया ने ख़बर दी है कि सोमवार की सुबह इस देश के केंद्रीय प्रांत होम्स में टी-4 सैन्य हवाई अड्डे पर मीज़ाइल हमला हुआ है।

(ABNA24.com) सीरिया के मीडिया ने ख़बर दी है कि सोमवार की सुबह इस देश के केंद्रीय प्रांत होम्स में टी-4 सैन्य हवाई अड्डे पर मीज़ाइल हमला हुआ है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने बताया कि सेना ने इस मीज़ाइल हमले का मुक़ाबला किया है। रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के एयर डिफ़ेंस ने कई मीज़ाइलों का पता लगा कर उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही ध्वस्त कर दिया। इस हमले में हथियारों का एक गोदाम तबाह हो गया और एक सैनिक मारा गया जबकि दो अन्य घायल हो गए। कुछ संचार माध्यमों का कहना है कि यह मीज़ाइल हमला ज़ायोनी शासन ने किया है। टी-4 सैन्य हवाई अड्डा होम्स प्रांत के पलमीरा शहर के पश्चिम में स्थित है। इस्राईल ने रविवार की सुबह भी दक्षिणी सीरिया के क़ुनैतरा शहर और राजधानी दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्रों पर मीज़ाइल हमला किया था।

इस बीच उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत के आज़ाज़ शहर में काम बम के एक धमाके में 13 व्यक्ति हताहत और 22 घायल हो गए हैं। इरना की रिपोर्ट के अनुसार यह धमाका आज़ाज़ में लोहारों के बाज़ार के निकट हुआ। अभी किसी गुट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। यह शहर, तुर्की समर्थित फ़्री सीरियन आर्मी नामक आतंकी गुट के नियंत्रण में है।




/129