AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

1 जून 2019

2:41:21 pm
946087

विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियां प्रतिवर्ष विस्तृत होती जा रही हैं

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि विश्व कुद्स दिवस की रैलियों को एक विशेष संप्रदाय और ईरान से संबंधित बताने के प्रयास विफल हो गये।

शुक्रवार को विश्व कुद्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ईरान सहित विश्व के बहुत से देशों में कुद्स की आज़ादी और फिलिस्तीनियों के समर्थन में नारे लगाये गये।

ध्यान योग्य बात यह है कि कल जो फिलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियां निकाली गयीं वे केवल मुसलमानों तक सीमित नहीं थीं बल्कि इन रैलियों में बहुत से ग़ैर मुसलमानों ने भी भाग लिया और उन्होंने फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ इस्राईली अपराधों की भर्त्सना की।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि विश्व कुद्स दिवस की रैलियों को एक विशेष संप्रदाय और ईरान से संबंधित बताने के प्रयास विफल हो गये।

विश्व कुद्स की रैलियों की एक विशेषता यह है कि हर साल ये रैलियां विस्तृत व व्यापक रूप धारण करती जा रही हैं।

इस संबंध में हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि स्वर्गीय इमाम खुमैनी को कुद्स के संदर्भ में प्रस्ताव दिये हुए चालिस साल का समय गुज़र रहा है और कुद्स के दुश्मनों ने यह सोच रखा था कि समय बीतने के साथ इस दिन को भुला दिया जायेगा जबकि हम हर साल देख रहे हैं कि इस्लामी देशों और दुनिया में कुद्स के विषय पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।

दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि विश्व कुद्स दिवस की एक विशेषता यह है कि समय बीतने के साथ- साथ कुद्स का विषय अधिक ज़ोर पकड़ता जा रहा है इस प्रकार से कि इस समय वह विश्व की एक प्रभावी अंतरराष्ट्रीय घटना में परिवर्तित हो गया है।

विश्व कुद्स दिवस के अवसर पर होने वाली रैलियां वास्तव में पश्चिमी शक्तियों विशेषकर फिलिस्तीन के बारे में अमेरिकी नीतियों के प्रति आम जनमत की प्रतिक्रिया है।

कल विश्व कुद्स दिवस के अवसर पर होने वाली रैलियां ऐसी स्थिति में आयोजित हुईं जब अमेरिका कुछ अरब देशों और जायोनी शासन के साथ सांठ- गांठ से डील ऑफ द सेन्चुरी को क्रियान्वित करने की चेष्टा में है और इसी संबंध में 25 और 26 जून को बहरैन की राजधानी मनामा में कांफ्रेन्स में होने वाली है।

बहरहाल हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने बल देकर कहा है कि प्रतिरोध, डील ऑफ द सेन्चुरी का मुकाबला करेगा और हमारा पक्का विश्वास है कि क्षेत्रीय जनता व राष्ट्र इस डील के अपराधों के व्यवहारिक होने के मार्ग की बाधा बन जायेंगे।