AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Pars Today
गुरुवार

30 मई 2019

6:34:39 am
945347

अमरीका, सीरिया से निकले, सीरिया और रूस की संयुक्त मांग

रूस और सीरिया ने विश्व समुदाय से मांग की है कि वह सीरिया से अमरीकी सैनिकों को निकालने के बारे में अपना रुख स्पष्ट करें।

(ABNA24.com) रूस और सीरिया ने विश्व समुदाय से मांग की है कि वह सीरिया से अमरीकी सैनिकों को निकालने के बारे में अपना रुख स्पष्ट करें।

अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार के रूस के चीफ आफ आर्मी स्टाफ ने इसी प्रकार कहा है कि रूस और सीरिया, अमरीका और युरोपीय संघ से यह भी मांग करते हैं कि वह सीरिया के खिलाफ लगाए गये प्रतिबंधों का खत्म करें।

रूस के चीफ आफ आर्मी स्टाफ ने स्पष्ट किया है कि सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधों से इस देश की मानवीय व आर्थिक समस्याओं के समाधान में कोई मदद नहीं मिल रही है।

रूसी विदेशमंत्री के पश्चिम एशिया के मामले में सहयोगी, सरगई वर्शेनीन ने भी मंगलवार को सुरक्षा परिषद की बैठक में मांग की थी कि अमरीकी नेतृत्व में सीरिया में विदेशी सैनिकों की गैर कानूनी उपस्थिति का अंत होना चाहिए।

याद रहे अमरीका आतंकवादी गुटों के खिलाफ संघर्ष के बहाने गैर कानूनी रूप से सीरिया में अपने सैनिकों को तैनात किये है। यह एसी स्थिति में है कि जब अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यह कह चुके हैं कि दाइश सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों को अस्तित्व में लाने में अमरीका की मुख्य भूमिका है।



/129