AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Pars Today
रविवार

26 मई 2019

9:06:59 am
944259

काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास फ़ायरिंग, गोलीबारी के कारण ने सबको चौंकाया

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक क्षेत्र में होने वाली फ़ायरिंग के बाद अमेरिकी दूतावास में ख़तरे का सायरन बज उठा।

(ABNA24.com) अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक क्षेत्र में होने वाली फ़ायरिंग के बाद अमेरिकी दूतावास में ख़तरे का सायरन बज उठा।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के वज़ीर अकबर ख़ान इलाक़े की गली नंबर 15 में उस समय हडकंप मच गया जब इस क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी दूतावास के पास ही अचानक फ़ायरिंग शुरू हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी का सिलसिला लगभग 15 मिनट तक जारी रहा। इसी बीच फ़ायरिंग की आवाज़ सुनते ही अमेरिकी दूतावास में लगे ख़तरे का सायरन बजने लगा और तावास में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही मोर्चा संभाल लिया।

अफ़ग़ान मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास हुई फायरिंग पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम की जीत की ख़ुशी में जा रही थी। याद रहे कि आईसीसी विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान क्या कर सकती है, उसने इस बात की झलक शुक्रवार को पाकिस्तान को अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराकर दे दी। अपने पहले अभ्यास मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी मज़बूत गेंदबाज़ी के दम पर पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर ढेर कर दिया और फिर हशमातुल्लाह शाहीदी की नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

ज्ञात रहे कि काबुल के जिस क्षेत्र में फ़ायरिंग की घटना हुई है वहां अफ़ग़ानिस्तान के ज़्यादातर महत्वपूर्ण कार्यलायों के साथ-साथ विदेशी राजनयिक केंद्र मौजूद हैं।




/129