AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Pars Today
रविवार

19 मई 2019

7:50:40 am
942483

सीरिया-इराक़ सीमा सहयोग से परेशान हुए कुछ देश

इराक़ और सीरिया की सशस्त्र सेना ने संयुक्त सीमाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परस्पर सहयोग पर सहमति व्यक्त की है।

(ABNA24.com) इराक़ और सीरिया की सशस्त्र सेना ने संयुक्त सीमाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परस्पर सहयोग पर सहमति व्यक्त की है।

बग़दाद से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ और सीरिया के उच्च सैन्य अधिकारियों ने संयुक्त सीमावर्ती क्षेत्र में एक दूसरे से मुलाक़ात और सीमावर्ती पास की सुरक्षा के बारे में विचार विमर्श किया।

सीरिया के सीमा सुरक्षा बल के कमान्डर ने इस अवसर पर दमिश्क़ बग़दाद के बीच आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध में सहयोग को अच्छा क़रार दिया। उन्होंने कहा कि सीरिया और इराक़, एक राष्ट्र और धरती के रूप में परस्पर आर्थिक सहयोग और सीमावर्ती रास्तों को फिर से खोले जाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

इससे पहले सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने नये इराक़ी राजदूत साद मुहम्मद रज़ा के प्रत्ययपत्र स्वीकार करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में इराक़ के सहयोग की सराहना की थी। राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा था कि सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवादियों के ठिकानों पर इराक़ी वायु सेना के हमले बहुत प्रभावी सिद्ध हुए हैं।



/129