AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

16 मई 2019

7:18:51 pm
941975

सीरियाई सेना का मनोबल चरम बिंदु पर, अलबाब शहर को आज़ाद कराने की तैयारी, रूस और सीरिया के समन्वय से विरोधियों में निराशा

सीरिया में इन दिनों उत्तरी इलाक़ों को चरमपंथियों से आज़ाद कराने की कार्यवाही जारी है। इस बीच अलबाब नामक स्ट्रैटेजिक शहर को आज़ाद कराने की क़वायद तेज़ है।

इस बीच सीरिया के मशहूर कमांडर जनरल सुहैल हसन की तसवीरें और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हंगामा मचाए हुए हैं जिनका सीरिया में आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में बड़ा महत्वपूर्ण रोल है।

एक वीडियो में जनरल सुहैल हसन एक रूसी कमांडर के साथ खड़े दिखाई देते हैं और उत्तरी इलाक़े के शहरों को चरमपंथियों के नियंत्रण से आज़ाद कराने की तैयारी को साफ़ तौर पर महसूस किया जा सकता है।

सोशल मीडिया उपभोक्ताओं का कहना है कि इस वीडियो क्लिप से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सीरिया और रूस की सेनाओं में कितना मज़बूत समन्वय है। इससे पहले सीरियाई सरकार के विरुद्ध लड़ने वाले विद्रोही संगठनों ने यह प्रोपैगंडा किया कि रूस और सीरिया की सरकारों के बीच गहरा मतभेद पैदा हो गया है मगर ज़मीनी सच्चाई जो सामने आ रही है उससे यही लगता है कि दोनों देशों में भरपूर समन्वय पाया जाता है।

वीडियो में जनरल सुहैल हसन सीरियाई सेना के साथ ही रूस का भी आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हम रूस के भी आभारी हैं, रूस और सीरिया एक ही राष्ट्र हैं।

रूसी कमांडर ने भी सीरियाई सैनिकों का आभार व्यक्त किया और उनके सम्मान में उनके सामने झुके और उनके कमांडर से कहा कि उन्हें हलब के पूर्व में स्थित अलबाब शहर की आज़ादी के लिए भरपूर तैयारी करवाएं। इस शहर पर इस समय अमरीका समर्थिक कुर्द फ़ोर्सेज़ का नियंत्रण है। रूसी कमांडर ने जनरल सुहैल हसन से कहा कि इस शहर को आज़ाद करके सीरियाई राष्ट्रपति को तोहफा दीजिए। कमांडर ने कहा कि रूस किसी भी हालत में सीरिया का साथ नहीं छोड़ेगा।

इस वीडियो से यह संदेश साफ़ है कि सीरियाई सरकार और सेना ने अलबाब ही नहीं दूसरे सभी शहरों को आज़ाद कराने का निर्णय कर लिया है और अलबाब शहर की आज़ादी एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी।

इन सारी चीज़ों से शहर साबित हो रहा है कि सीरिया के ख़िलाफ़ क्षेत्रीय और पश्चिमी देशों ने मिलकर जो भयानक साज़िश रची थी वह पूरी तरह नाकाम होने वाली है।