AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Pars today
गुरुवार

16 मई 2019

7:48:41 am
941804

ईरान यथावत परमाणु समझौते पर कटिबद्ध है , विदेशमंत्री

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि तेहरान, जेसीपीओए से अमरीका के निकलने के बावजूद, इस अतंरराष्ट्रीय समझौते से यथावत प्रतिबद्ध है।

(ABNA24.com) ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि तेहरान, जेसीपीओए से अमरीका के निकलने के बावजूद, इस अतंरराष्ट्रीय समझौते से यथावत प्रतिबद्ध है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने गुरुवार को टोक्यो में अपने जापानी समकक्ष से भेंट में इसी प्रकार, ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंधों में कड़ाई को अस्वीकारीय बताया है।

इस भेंट में जापानी विदेशमंत्री तारो कानो ने ईरान से अपील की कि वह परमाणु समझौते से यथावत जुड़ा रहे।

इस भेंट में ईरान और जापान के विदेशमंत्रियों ने क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ गुरुवार तड़के, टोक्यो पहुंचे हैं।

उन्होंने जापान पहुंचने के बाद पत्रकारों से एक वार्ता में कहा कि वह अमरीका की तनाव पैदा करने वाली कार्यवाहियों पर चर्चा के लिए जापान आए हैं और उनकी यह यात्रा, जापानी विदेशमंत्री के निमंत्रण के बाद हो रही है।

विदेशमंत्री ज़रीफ, बुधवार की शाम, नयी दिल्ली से टोक्यो के लिए रवाना हुए थे। 




/129