AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

12 मई 2019

1:58:08 pm
940916

वाशिंग्टन सीरिया में अलक़ाएदा का समर्थन कर रहा हैः अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रत्याशी

अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव की एक आरंभिक प्रत्याशी ने कहा है कि वाशिंग्टन की सरकार देश के करदाताओं के डालरों से सीरिया में आतंकी गुट अलक़ाएदा की मदद कर रही है।

वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के अंतर्दलीय चुनाव की प्रत्याशी तुलसी गबार्ड ने अपने एक इंटरव्यू में सीरिया में अमरीकी राष्ट्रपति डोलन्ड ट्रम्प की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि ट्रम्प और उनके उपराष्ट्रपति माइक पेन्स सीरिया में अलक़ाएदा और अन्य आतंकवादी गुटों का समर्थन कर रहे हैं।

 

वर्ष 2011 में सऊदी अरब व अमरीका समर्थित आतंकवादी गुटों ने क्षेत्र की स्थिति ज़ायोनी शासन के पक्ष में करने के लिए सीरिया पर व्यापक चढ़ाई कर दी थी जिसके बाद इस देश में अभूतपूर्व संकट शुरू हो गया था। सीरिया की सेना ने हाल ही में इस्लामी गणतंत्र ईरान के सैन्य परामर्श व रूस के समर्थन से आतंकी संगठन दाइश के क़ब्ज़े में आए हुए देश के अधिकतर क्षेत्रों को मुक्त करा लिया है जबकि कुछ क्षेत्रों में नुस्रा फ़्रंट के आतंकियों के ख़िलाफ़ निर्णायक अभियान जारी है।