AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

9 मई 2019

1:53:07 pm
940355

पाकिस्तान ने ईरान विरोधी अमरीकी प्रतिबंध का विरोध किया

पाकिस्तान के समुद्री मामलों के मंत्री अली ज़ैदी का कहना है कि पाकिस्तान ईरान के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अतिक्रमण का समर्थन नहीं करेगा जबकि उन्होंने पड़ोसी देशों के बीच बेहतर संबंधों पर बल दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह बयान ईरान-पाक संबंध, चुनौतियां और संभावनाएं नाम से आयोजित होने वाले सेमीनार के दौरान अपने संबोधन में दिया।  उन्होंने सेमीनार में एक सवाल के जवाब में कहा कि ईरान के विरुद्ध कार्यवाही की संभावना नहीं है।

श्री अली ज़ैदी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने ईरान दौरे के दौरान ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा की कि किस प्रकार दोनों देशों के बीच पैदा होने वाली दूरियां कम की जाएं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का ईरान दौरा बहुत सकारात्मक रहा था, दोनों देशों के संबंधों पर पड़ी बर्फ़ पिघली और बेहतर संबंधों का नया आधार रखा गया और इसी बुनियाद पर हमें अपने संबंध बनाने होंगे।

अली ज़ैदी ने ईरान पर अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद दुनिया के कुछ देशों के तेहरान के साथ जारी व्यापार का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान को भी अपने हितों को आगे रखना चाहिए और तेहरान के साथ गैस पाइप लाइन योजना पूरी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बैंकिंग संबंध न होने के कारण संबंधों को बेहतर करने में और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है किन्तु एक कार्यशैली बनाने से संबंधित बातचीत जारी है ताकि द्विपक्षीय व्यापार को विस्तृत किया जा सके।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मामलों की संसदीय समिति के चेयरमैन मुशाहिद हुसैन सैयद का कहना था कि पाकिस्तान और ईरान का भूगोल एक है और सभ्यता भी एक है जिसमें अल्लामा इक़बाल एक महत्वपूर्ण तत्व हैं।