AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

9 मई 2019

1:49:15 pm
940351

पाकिस्तान आतंकी हमला, जमाअते अहरार ने ज़िम्मेदारी ली, ईरान ने निंदा की

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर की एक दरगाह पर आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट जमाअतुल अहरार ने स्वीकार कर ली है।

लाहौर के दाता दरबार के गेट पर बुधवार की सुबह होने वाले आत्मघाती हमले में सुरक्षा बलों सहित 11 लोग हताहत और 25 अन्य घायल हो गये थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी गुट जमाअते अहरार के प्रवक्ता ने मीडिया कार्यालय को टेलीफ़ोन करके इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

यह गुट, इससे पहले भी पाकिस्तान में अनेक आतंकी हमलों की ज़िम्मदारी स्वीकार कर चुका है।

ज्ञात रहे कि प्रतिबंधित तकफ़ीरी आतंकवादी गुट जमाअते अहरार पाकिस्तान में शीया मुसलमानों और सुरक्षा बलों पर हमले में लिप्त रहा है।

उधर इस्लामी गणतंत्र ईरान ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवादी हमलों की निंदा की है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने पाकिस्तान के लाहौर शहर के निकट और इसी प्रकार अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हालिया आतंकी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की हैं।

उन्होंने पाकिस्तान और अफ़ग़ान सरकार तथा जनता विशेषकर मारे गये लोगों के परिजनों के साथ सहृदयता व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की।