AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

21 अप्रैल 2019

1:18:47 pm
937802

सीरिया की एक बंदरगाह को रूस ले रहा है किराये पर

रूस के उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि माॅस्को, पश्चिमी सीरिया में स्थित "तरतूस" बंदरगाह को किराये पर ले रहा है।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के साथ भेंटवार्ता करने के बाद यूरी बोरीसोफ ने बताया है कि रूस, 49 वर्षों के लिए सीरिया की "तरतूस" बंदरगाह को किराये पर ले रहा है।  उन्होंने कहा कि इस बारे में अगले सप्ताह एग्रीमेंट हो जाएगा।  रूस के उप प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनका देश तरतूस बंदरगाह को आर्थिक एवं लाजिस्टिक उद्देश्यों के लिए प्रयोग करेगा।  उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस काम से रूस और सीरिया के आर्थिक संबन्धों में विस्तार होगा।  वर्तमान समय में रूस के पास सीरिया की एक हवाई छावनी हमीमीम भी है।

ज्ञात रहे कि आतंकवाद विरोधी युद्ध में सीरिया के साथ सहयोग के उद्देश्य से रूस ने सितंबर के अंत में सन 2015 से सीरिया में अपनी कार्यवाहियां आरंभ की थीं।  इन कार्यवाहियों के अन्तर्गत रूस ने आतंकवादियों के विरुद्ध बड़े हमले किये थे।