AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

20 अप्रैल 2019

12:01:52 pm
937666

ईरान ने पाकिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जो देश आतंकवाद की भेंट चढ़ रहे हैं उनके मध्य सहयोग व सहकारिता के बिना इस अभिषाप को खत्म नहीं किया जा सकता।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरूवार को पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की है।

गत रात्रि सैयद अब्बास मूसवी ने कहा कि ईरान पाकिस्तानी सरकार से हर क्षेत्र में सहकारिता करने के लिए तैयार है और जो देश आतंकवाद की भेंट चढ़ रहे हैं उनके मध्य सहयोग व सहकारिता के बिना इस अभिषाप को खत्म नहीं किया जा सकता।

पाकिस्तान के राजनीतिक और धार्मिक गुटों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करके बलोचिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमलों की भर्त्सना की।

प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका और इस्राईल के खिलाफ नारे भी लगाये और पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों के लिए अमेरिका और जायोनी शासन को अस्ली ज़िम्मेदार बताया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस देश में आतंकवादी हमलों का लक्ष्य पाकिस्तान को अस्थिर बनाना है।

ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह भी बलोचिस्तान प्रांत के कोयटा और चमन शहरों में दो विस्फोट हुए थे जिसमें 22 लोग हताहत और कम से कम 50 घायल हुए थे।