AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

20 अप्रैल 2019

11:55:36 am
937661

पाकिस्तान- ईरान सीमा पर बाड़ लगाने का फ़ैसला

पाकिस्तान के विदेमशंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान और ईरान की सीमा पर भी बाड़ लगाने का फ़ैसला किया हे और यह काम शुरु हो गया है।

इस्लामाबाद में प्रेस कांफ़्रेस करते हुए कहा कि हमारे पास ओरमाड़ा घटना के फ़ोरेंसिक सबूत भी हैं जो इन आतंकवादियों तक पहुंचने के लिए प्रयोग किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी ईरानी विदेशमंत्री से बातचीत हुई। पाकिस्तान के विदेशमंत्री का कहना था कि ईरानी विदेशमंत्री ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि हम पूर्ण रूप से सहयो के लिए तैयार हैं और आरोपियों कठोर दंड देने के लिए पाकिस्तान की संपूर्ण सहायता करेंगे।

उन्होंने कहा कि सीमा की सुरका के लिए कुछ कार्यवाहियां की गयी हैं जिसमें पाकिस्तान ने शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए एक नई 7 कमान्ड गठन किया है ताकि निगरानी और त्वरित कार्यवाही में आसानी हो।

इसी प्रकार ईरान-पाक सीमा पर भी बाड़ लगाने का फ़ैसला किया है, यह एक मंहगा अभ्यास है किन्तु इसके बावजूद यह फ़ैसल किया गया है और इसकी प्रक्रिया शुरु हो गयी है।