AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

17 अप्रैल 2019

1:06:27 pm
937278

तो इस आयाम से पाक प्रधानमंत्री का ईरान दौरा होगा महत्वपूर्ण

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का ईरान का दौरा, परस्पर संबंधों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

पाकिस्तान के विदेश सचिव तहमीना जनजूआ ने पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के पूर्व अधिकारियों के लिए अलविदा कार्यक्रम में ईरान और पाकिस्तान के बीच निकट संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि इमरान ख़ान के आगामी ईरान दौरे से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

तहमीना जनजूआ ने इमरान ख़ान के आगामी ईरान दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि इमरान ख़ान के दौरे को दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए बहुत महत्व प्राप्त है।

पाकिस्तान की विदेश सचिव का कहना था कि ईरान और पाकिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के बावजूद इस दौरे से द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक मज़बूत बनाने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के आरंभ से ईरानी विदेशमंत्री ने दो बार पाकिस्तान का दौरा किया और हम विश्वास रखते हें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का दौरा, दोनों देशों के बीच सहयोग को मज़बूत बनाने के लिए एक प्रभावी क़दम होगा।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान 21 अप्रैल को 2 द्विपक्षीय दौरे पर ईरान पहुंचेगे।