AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

5 अप्रैल 2019

12:52:04 pm
935703

सीरिया ने गोलान हाइट्स को छुड़ाने का लिया संकल्प

दमिश्क़ ने तेल अविव को गोलान हाइट्स के अतिग्रहण के संबंध में हद से ज़्यादा बढ़ने की ओर से चेतावनी देते हुए कहा है कि रणनैतिक दृष्टि से अहम इस इलाक़े को आज़ाद कराने के लिए सभी विकल्प तय्यार हैं।

इस्राईल ने सीरिया के गोलान हाइट्स के इलाक़े पर 5 दशकों से ज़्यादा समय से क़ब्ज़ा कर रखा है।

सीरियाई विदेश मंत्री वलीद अलमुअल्लिम ने गुरुवार को वेनेज़ोएला के अपने समकक्ष ख़ोर्ख़े अरीज़ा के साथ दमिश्क़ में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इस्राईल को यह चेतावनी दी।

न्यूज़ एजेंसी साना के अनुसार, वलीद मोअल्लिम ने कहा कि सीरिया अपनी संप्रभुता की रक्षा और अपनी एक एक इंच ज़मीन को आज़ाद कराने का संकल्प रखता है।

ग़ौरतलब है कि सीरिया 2011 से संकट से जूझ रहा हे जिसे अमरीका, इस्राईल और उनके क्षेत्रीय घटकों ने दमिश्क़ सरकार को गिराने के लिए भड़काया है।

सीरियाई विदेश मंत्री ने कहा कि अमरीका दुनिया में अकेला देश है जिसने सीरिया के गोलान हाइट्स इलाक़े को इस्राईल के क्षेत्र के रूप में मान्यता दी है। यह वह क़दम है जो अमरीका की दशकों पुरानी विदेश नीति में बदलाव का सूचक और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों का उल्लंघन है।

सीरियाई विदेश मंत्री ने बल दियाः "सीरिया हर हाल में गोलान हाइट्स को आज़ाद कराएगा और सभी विकल्प मेज़ पर तय्यार हैं।" उन्होंने कहा कि इस्राईल अपनी हद में रहे, हम दृढ़ संकल्प रखते हैं।