AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

31 मार्च 2019

2:02:11 pm
935184

फ़्रांस और बेल्जियम सीरिया में फ़ाल्स फ़्लैग केमिकल हमले की तय्यारी मेःरूस

रूस ने कहा है कि फ़्रांस और बेल्जियम सीरिया में केमिकल हमले की साज़िश रच रहे हैं।

रूस ने चेतावनी दी है कि फ़्रांस और बेल्जियम की गुप्तचर सेवाएं आतंकियों और मानवीय सहायता करने का ढोंग रचने वाले "वाइट हेल्मेट" गुट के साथ मिलकर सीरिया में फ़ाल्स फ़्लैग रासायनिक हमले की तय्यारी कर रही हैं।

रूस के रक्षा मंत्रालय के सीरिया में स्थित राष्ट्रीय सुलह केन्द्र के प्रमुख मेजर जनरल विक्टर कूपचिशिन ने शुक्रवार को कहा कि यह भड़काउ क़दम सीरिया में आतंकियों के क़ब्ज़े वाले इद्लिब प्रांत में उठाया जा सकता है, ताकि इसका इल्ज़ाम मॉस्को और दमिश्क़ के सिर मढ़ा जाए।

उन्होंने कहाः "इस भड़काउ क़दम को अंजाम देने के लिए फ़्रांस और बेल्जियम की गुप्चतर सेवा के तत्व इद्लिब पहुंच चुके हैं। उनकी निगरानी में आतंकवादी गुट हयात तहरीर अश्शाम और हुरसुद्दीन के आतंकियों के फ़ील्ड सरग़नाओं के साथ तथा वाइट हेल्मेट गुट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुयी।"

विक्टर कूपचिशिन ने कहा ज़हरीली गैसों की एक खेप इदलिब के गावों में पहुंचायी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कैनेस्टर में पैक ज़हरीली गैस को ऑक्सीजन और गैस के टैंक में छिपाया गया है।