AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

31 मार्च 2019

1:53:31 pm
935177

गोलान पर सीरिया के अधिकार पर बल के साथ अरब संघ का शिखर सम्मेलन शुरु हुआ

अरब संघ का तीसवां शिखर सम्मेलन, ट्यूनीशिया की मेज़बानी के साथ आरंभ हुआ जिसमें गोलान हाइट्स पर सीरिया के अधिकार पर बल दिया गया।

सऊदी नरेश, सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने उद्घाटन समारोह में दावा किया कि फिलिस्तीनी मुद्दा, सऊदीर अरब के एजेन्डे में सर्वोपरि है। 

सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने यह दावा करते हुए कि सऊदी अरब, सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान का समर्थन करता है, गोलान के बारे में कहा कि वह अवैध अधिकृत गोलान हाइट्स पर सीरिया के अधिकार के किसी भी प्रकार के हनन को स्वीकार नहीं करेंगे।

उन्होंने इसी प्रकार दावा किया कि वह यमन में शांति स्थापना के संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयास का समर्थन करते हैं। 

याद रहे यमन युद्ध उन्ही के आदेश से चार साल पहले आरंभ हुआ था और अब तक जारी है और शांति की सभी कोशिशों को सऊदी अरब ने विफल बना दिया है। 

सऊदी नरेश ने , अरब संघ के शिखर सम्मेलन में अपने भाषण में इस्लामी गणतंत्र ईरान के खिलाफ भी आरोप लगाए। 

उद्घाटन समारोह में ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति अलबाजी क़ाएद अस्सिबसी ने अपने भाषण में कहा कि फिलिस्तीन को ध्यान का केन्द्र बनाने के लिए प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता है। 

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार कहा कि गोलान, सीरिया की अवैध अधिकृति भूमि है और इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की एकपक्षीय कार्यवाही अस्वीकारीय है। 

इसी मध्य खबर है कि कुवैत के नरेश अपने भाषण से पहले ही सम्मेलन छोड़ कर स्वदेश लौट गये हैं।

ट्यूनीशिया में जारी अरब संघ के शिखर सम्मेलन में अरब देशों के कई प्रमुखों ने भाग नहीं लिया है।