AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

27 मार्च 2019

1:40:49 pm
934776

गोलान हाइट्स के मुद्दे पर सीरिया ने कहा अपात बैठक बुलाए सुरक्षा परिषद!

सीरिया ने गोलान हाइट्स के इलाक़े को अमरीका द्वारा इस्राईल का हिस्सा घोषित किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद की अपात बैठक बुलाने की मांग की है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के दूतावास ने सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष फ़्रांस से मांग की है कि वह सुरक्षा परिषद की अपात बैठक का समय निर्धारित करे ताकि अवैध रूप से इस्राईल के क़ब्ज़े में मौजूद सीरिया के इलाक़े गोलान हाइट्स की स्थिति के बारे में चर्चा हो और इस मुद्दे को भी उठाया जाए कि सुरक्षा परिषद के सदस्य देश ने इस संदर्भ में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का खुलकर उल्लंघन किया है।

फ़्रांस ने अपात बैठक का अभी कोई समय निर्धारित नहीं किया है लेकिन कहा है कि सुरक्षा परिषद में सीरिया की मांग पर चर्चा होगी।

इससे पहले सीरिया ने सुरक्षा परिषद से मांग की थी कि वह अपने इन प्रस्तावों की पुनरावृत्ति करे जिनमें इस्राईल से मांग की है कि वह सीरिया के इलाक़े गोलान हाइट्स से पीछे हटे।

ज्ञात रहे कि ईरान, तुर्की, रूस, पाकिस्तान, यूरोपीय संघ और कई अरब देशों ने गोलान हाइट्स के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के निर्णय की आलोचना की है।