AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

17 मार्च 2019

4:34:21 pm
933541

सीरिया में अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन के ताज़ा हवाई हमले में फिर कई नागरिक मारे गए

सीरिया में अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन के ताज़ा हवाई हमले में कई नागरिक मारे गए।

अमरीका की अगुवाई वाले दाइश विरोधी कथित गठबंधन ने पूर्वी सीरिया में हवाई हमले किए जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए। मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे और औरतें हैं।

न्यूज़ एजेंसी साना के अनुसार, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि शनिवार को पूर्वी प्रांत दैरुज़्ज़ूर में बाग़ूज़ शरणार्थी कैंप पर अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन के हवाई हमले में ये लोग मारे गए।

हालिया दिनों में अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन ने नाकाबंदी से घिरे बाग़ूज़ क़स्बे पर हवाई हमले तेज़ कर दिए हैं। बाग़ूज़ दाइश के नियंत्रण वाला अंतिम इलाक़ा है।

ग़ौरतलब है कि सोमवार को इराक़ी सीमा के निकट दाइश के नियंत्रण वाले आख़िरी क्षेत्र से फ़रार कर रहे परिवारों पर अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन के हवाई हमले में, कम से कम 50 लोग मारे गए और बड़ी संख्या में घायल हुए।

इससे पहले जारी महीने में ही अमरीकी फ़ाइटर जेट ने इसी अशांत क्षेत्र पर प्रतिबंधित सफ़ेद फ़ास्फ़ोरस युक्त बमों से बमबारी की थी जिसमें अनेक लोग मारे गए थे।

सीरियाई विदेश व निर्वासन मंत्रालय ने जनवरी में कहा था कि अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन के आम लोगों पर जारी हवाई हमले यह दर्शाते हैं यह गठबंधन, यूएन घोषणापत्र और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का तनिक भी सम्मान नहीं करता।