AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

16 मार्च 2019

5:33:21 pm
933436

सीरिया में आतंकी, वाइट हेल्मेट गुट के साथ मिलकर फिर फ़ाल्स फ़्लैग केमिकल हमले की तय्यारी में, रूस

रूस ने वाइट हेल्मेट और हयात तहरीर अश्शाम गुटों के फ़ाल्स फ़्लैग केमिकल हमले की तय्यारी की सूचना दी है।

रूस ने सचेत किया है कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट हयात तहरीर अश्शाम कथित नागरिक रक्षा गुट वाइट हेल्मेट के साथ सीरिया में कई स्थानों पर केमिकल हमले की योजना बना रहा है ताकि सीरियाई सैनिकों को अपराधी क़रार देकर सैन्य टुकड़ियों पर संभावित हमले का बहाना तय्यार कर सके।

शुक्रवार को रूस की राजधानी मॉस्को में प्रेस ब्रीफ़िन्ग के दौरान, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ख़ारोवा ने कहा कि इस बात की रिपोर्टें सामने आयी हैं कि तकफ़ीरी आतंकी, पश्चिम समर्थत वाइट हेल्मेट गुट के सहयोग से सीरिया के पश्चिमोत्तरी प्रांतों इद्लिब और हलब, पश्चिमी तटवर्ती प्रांत लाज़ेक़िया तथा पश्चिमी केन्द्रीय प्रांत हमा में हथियारों के गुप्त भंडार तय्यार कर रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि वाइट हेल्मेट गुट पर तकफ़ीरी आतंकियों के साथ सहयोग करने का बारंबार इल्ज़ाम लग चुका है जो फ़ाल्स फ़्लैग हमले करते रहते हैं।

ज़ख़ारोवा ने कहाः "हम इद्लिब के डी-स्केलेशन ज़ोन के हालात पर गहरी नज़र रखे हुए हैं। वहां मौजूद आतंकी, सरकारी सैनिकों के ख़िलाफ़ फ़ाल्स फ़्लैग हमले से बाज़ नहीं आ रहे हैं। इस साल के शुरु से अब तक इस तरह 460 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।"

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि मॉस्को को उन नई रिपोर्टों पर गहरी चिंता है जिनमें कहा गया है कि हयात तहरीर अश्शाम कुख्यात वाइट हेल्मेट गुट की मदद से ज़हरीले पदार्थ वाले एक और फ़ाल्स फ़्लैग हमले की तय्यारी कर रहा है ताकि सीरियाई सैनिकों पर केमिकल हथियारों के इस्तेमाल का इल्ज़ाम लगाए।

मारिया ज़ख़ारोवा ने कहाः आतंकी हमा, लाज़ेक़िया, इद्लिब और हलब प्रांतों में हथियारों के गुप्त भंडार तय्यार कर रहे हैं।