AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

15 मार्च 2019

5:19:12 pm
933233

ब्रसेल्ज़ सम्मेलन सीरिया संकट को और तूल देने की कोशिश!

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इस देश के संकट के संबंध में ब्रसेल्ज़ में आयोजित होने वाले सम्मेलन की निंदा करते हुए कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन सीरिया संकट को तूल देने की कोशिश है।

सीरिया और क्षेत्र के भविष्य का समर्थन के नाम से 12 से 14 मार्च तक यूरोपीय संघ की मेज़बानी में ब्रसेल्ज़ में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संयुक्त राष्ट्र संघ और यूरोपीय संघ से संबंधित संस्थाओं तथा सीरिया के पड़ोसी देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने बयान में सीरिया की जनता के ख़िलाफ़ यूरोपीय संघक के एकपक्षीय प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों से सीरिया की जनता का जीवन प्रभावित हुआ है अतः सीरिया की जनता की मदद के बारे में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की बातों की कोई विश्वस्नीयता नहीं है।

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ देशों के दोहरे रवैए का हवाला देते हुए कहा है कि यह देश आतंकी संगठनों का भरपूर समर्थन करके सीरिया की जनता का खून बहाए जाने के ज़िम्मेदार हैं।

सम्मेलन के आयोजकों का कहना है कि वह सीरिया की मदद करना चाहते हैं और शांति व स्थिरता के लिए राजनैतिक बातचीत का माहौल बनाने के लिए काम कर रहे हैं।