AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

5 मार्च 2019

3:39:47 pm
931865

पाकिस्तान ने आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ उठाया कड़ा क़दम

​​​​​​​पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ कड़ा क़दम उठाते हुए उनके खाते सील कर दिए और संपत्ति ज़ब्त कर ली हैं।

इरना के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कार्यवाही के बाद, उन गुटों के बैंक खाते सील करने और संपत्ति ज़ब्त करने की सूचना दी, जिनकी गतिविधियों पर सुरक्षा परिषद ने रोक लगायी है।

पाकिस्तान सरकार ने 14 फ़रवरी को आतंकवादी गुट जैशे मोहम्मद के भारत नियंत्रित कश्मीर के पुलवामा इलाक़े में भारतीय सुरक्षा बल पर हमले के बाद, यह फ़ैसला लिया है। इस आतंकवादी हमले में कम से कम सुरक्षा बल के 44 जवान हताहत हुए थे।

भारत ने इस हमले के जवाब में पश्चिमोत्तरी पाकिस्तान में इस आतंकवादी गुट के ठिकाने पर बम्बारी की और लगभग 300 आतंकियों के मारे जाने की बात कही थी जिसे इस्लामाबाद ने रद्द किया था।

भारत पाकिस्तान पर आतंकवाद का समर्थन करने का इल्ज़ाम लगाता है। यह सा इल्ज़ाम है जिसे पाकिस्तान रद्द करता है।