AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

5 मार्च 2019

3:35:25 pm
931862

जॉर्डन सरकार ने देश की एयरलाइन कंपनियों सीरिया के ऊपर उड़ान भरने की दी इजाज़त, सीरियाई सरकार की बड़ी सफलता

जॉर्डन सरकार ने देश की एयरलाइन कंपनियों को सीरिया के एयर स्पेस को इस्तेमाल करने की इजाज़त दे दी है। जॉर्डन के उड्डयन विभाग ने यह फ़ैसला ऐसे समय लिया है कि सीरियाई सरकार देश से विदेश समर्थित आतंकियों के पूरी तरह सफ़ाए के क़रीब पहुंच गयी है।

सोमवार को जॉर्डन की न्यूज़ एजेंसी पेट्रा के अनुसार, जॉर्डन नागरिक उड्डयन आयोग ने एलान किया कि उसने सुरक्षा स्थिति की काफ़ी समीक्षा के बाद यह इजाज़त दी है।

जॉर्डन के नागरिक उड्डयन आयोग के बयान में आया हैः "सीरिया के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल में रुचि रखने वाली राष्ट्रीय एयरलाइन को वायु सुरक्षा जोखिम के साथ साथ विशेष रूट और निर्धारित ऊंचाई पर उड़ान भरने का आंकलन पेश करना होगा।"

जॉर्डन के नागरिक उड्डयन विभाग ने इस बात का भी उल्लेख किया कि वह सीरियाई एयरपोर्टों में ख़ास तौर पर दमिश्क़ के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थिति का मूल्यांकन कर रहा है।

जॉर्डन की रॉयल जॉर्डन एयरलाइन ने देश के नागरिक उड्डयन विभाग की इजाज़त की सूचना होने की पुष्टि करने के साथ ही कहा है कि वह इस बारे में कोई फ़ैसला करने से पहले स्थिति की समीक्षा करेगी।

ग़ौरतलब है कि वर्ष 2012 में रॉयल जॉर्डन एयरलाइन ने सीरिया के ऊपर उड़ान भरना रोक कर अपनी उड़ानों के लिए नया मार्ग निर्धारित किया था।