AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

2 मार्च 2019

4:49:32 pm
931366

सीरिया में एक बार फिर तनाव बढ़ा, तुर्की की विस्तारवादी नीतिया चरम पर ।

आतंकवादी और उनके समर्थक देशों की ओर से लगातार शांति समझौतों की उपेक्षा से नाराज़ सीरियन सेना आतंकियों के विरुद्ध सैन्य अभियान शुरू कर सकती है जो नुस्राह फ्रंट जैसे आतंकी समूह के समूल विनाश तक जारी रहेगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरिया में तुर्की का हस्तक्षेप कम होने का नाम नहीं ले रहा है तुर्की की विस्तारवादी नीतियों के कारण एक बार फिर उत्तर सीरिया में तनाव बढ़ गया है । सीरिया के लाज़क़िया ,हमाह और इदलिब में बढ़ता तनाव इस देश की मैदानी हालत बताने के लिए पर्याप्त है जहाँ एक बार फिर युद्ध की आहट सुनाई दे रही है । वहीँ दूसरी ओर इस बात की संभावना को बल मिल रहा है कि आतंकवादी और उनके समर्थक देशों की ओर से लगातार शांति समझौतों की उपेक्षा से नाराज़ सीरियन सेना आतंकियों के विरुद्ध सैन्य अभियान शुरू कर सकती है जो नुस्राह फ्रंट जैसे आतंकी समूह के समूल विनाश तक जारी रहेगा ,वहीं दूसरी ओर आतंकी गुट और उनके समर्थक देशों को आतंकी गुटों को संगठित करने के लिए अधिक समय की ज़रूरत है और उसी कारण तुर्की जैसे देश हाथ पैर मार रहे हैं ।